US Mass Shooting: मेन (Maine) के लेविस्टन शहर (Lewiston) में बुधवार को हुई कई गोलीबारी (US Shooting News) में कम से कम 22 लोग मारे गए हैं। शूटर (Robert Card) अभी भी फरार है. सीएनएन के मुताबिक, 50-60 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। हालाँकि यह स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी में कितने लोग घायल हुए हैं।