Election Results 2023: पिछले दिनों चार राज्यों के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के घोषित हुए नतीजों ने… देश की राजनीति को एक नई दिशा दे दी है…इन पांच राज्यों में से तीन राज्यों में बीजेपी (BJP) ने प्रचंड जीत दर्ज की है…इसमें से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ऐसा राज्य है… जहां…बीजेपी (BJP) करीब पिछले बीस सालों से सत्ता में है… और एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है…तो वहीं इन पांच राज्यों में से तेलंगाना (Telangana) में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने जीत दर्ज की है…कांग्रेस की जीत के बाद सोशल मीडिया पर लोग साउथ बनाम नॉर्थ (North vs South) की राजनीति पर बात करने लगें हैं… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट यदि लोकसभा में साउथ बनाम नॉर्थ हुआ तो क्या होगा… और इन राज्यों के चुनावी नतीजों के क्या हैं मायने…