Assam news: रेप के बाद आरोपी पीड़ित को एक तालाब के पास सड़क किनारे घायल और बेहोश हालत में छोड़कर भाग गए। स्थानीय लोगों ने उसे देखा और इसके बाद पीड़िता को गंभीर हालत में नगांव मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (nagaon medical college) में भर्ती कराया गया. नाबालिग के साथ गैंगरेप को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. इस घटना के बाद पूरे राज्य में जमकर विरोध प्रदर्शन (assam bandh protest) हुआ. स्थानीय लोग अभी भी इस घटना को लेकर इलाके में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न संगठनों और निवासियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक अनिश्चितकालीन बंद की मांग की है.
 
   
   
   
   
   
  
 
   
   
   
   
  /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/12/benefits-of-consume-sesame-seed-oil-2025-10-12-19-22-51.jpg) 
 /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/11/benefits-of-giloy-juice-2025-10-11-16-18-41.jpg) 
 /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/10/karwa-chauth-monalisa-photoshoot-2025-10-10-13-02-06.jpg) 
  
   
  