असम के दीमा हसाओ के उमरंगसो इलाके की एक कोयला खदान में बड़ा हादसा हुआ. खदान करीब 300 फीट गहरी थी जिसमें 8 मजदूर पिछले 72 घंटों से फंसे हैं. राहत बचाव के काम में अब सेना के हेलिकॉप्टर भी जुट गए हैं. अब तक एक मजदूर का शव भी निकाला गया है…मजदूर इस वक्त खदान में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. रेस्क्यू में NDRF और SDRF की टीम भी जुटी हैं.