Assam Floods: असम (Assam) के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते कई हिस्सों में जलभराव(floods in assam) की समस्या भी देखने को मिल रही है. हालिया तस्वीर डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) से आयी है. जहां देखा जा सकता है कि ब्रह्मपुत्र नदी(brahmaputra river) का स्तर कितना बढ़ गया है. स्थानीय निवासी ने इस संबंध में बात की. हालांकि, उनका कहना है कि इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड(assam floods news) में है और लगातार उनके द्वारा काम किया जा रहा है.