Assam Coal Mine Hadsa: रेस्क्यू टीम ने असम के दीमा हसाओ में कोयला खदान के अंदर फंसे दो और मजदूरों के शव बरामद किए हैं। 6 अन्य मजदूरों की तलाश में ऑपरेशन जारी है, रेस्क्यू ऑपरेशन कठिन परिस्थितियों के बावजूद तेजी से चलाया जा रहा है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं, और खदान में सुरक्षा उपायों की अनदेखी की आशंका जताई जा रही है। #assamnews #assamcoalmine
Assam Coal Mine Rescue News: Dima Hasao से तीसरे मजदूर का शव बरामद, NDRF Team कैसे कर रहे रेस्क्यू
… और पढ़ें