Assam News: असम विधानसभा (Assam Assembly) ने नमाज़ (Namaz Break) के लिए दो घंटे के ब्रेक पर रोक लगा दी है. असम के मंत्री पीयूष हजारिका ने एक्स पर पोस्ट के जरिए इस संबंध में जानकारी दी थी, “असम में सच्ची धर्मनिरपेक्षता को पुनः प्राप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर. असम विधानसभा (Assam Vidhan Sabha) ने आज हर शुक्रवार को जुम्मे की नमाज (Jumme Ki Namaz) के लिए 2 घंटे के स्थगन की प्रथा को समाप्त कर दिया है…