जब IPL के दौरान Ashwin ने Riyan Parag से मांगी माफी, Ind vs SA T20 सीरीज, ये होगी टीम

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और युवा ऑलराउंडर रियान पराग (Riyan Parag) एक ही टीम राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। आईपीएल 2022 के क्वालिफायर वन के दौरान रविचंद्रन अश्विन और खुद के बीच गलतफहमी के कारण रियान पराग रन आउट हो गए थे। रन आउट (Run out) के बाद रियान पराग की नजरों में अश्विन के लिए गुस्सा साफ झलक रहा था। अब राजस्थान रॉयल्स

के युवा खिलाड़ी रियान पराग ने Rooter पर एक गेमिंग स्ट्रीम के दौरान बताया कि उस घटना के बाद अश्विन ने उनसे माफी मांगी थी।

और पढ़ें