आसाराम बापू मामला: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका, ताजा FIR दर्ज करने का दिया निर्देश

आसाराम बापू द्वारा दायर गई जमानत याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को खारिज कर दिया है। जिससे आसाराम बापू को एक बड़ा झटका लगा है। साथ ही कोर्ट ने याचिका के साथ एक झूठा मेडिकल दस्तावेज लगाने के लिए आसाराम बापू के खिलाफ एक ताजा FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही एक फर्जी याचिका दायर करने के लिए आसाराम बापू पर एक लाख रुपए का

जुर्माना भी लगाया गया था। आपको बता दें कि आसाराम बापू जो कि यौन उत्पीड़न के आरोपों सामना कर रहे हैं, उन्होंने चिकित्सक आधार पर सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने अपने पहले के उस आदेश को बदलने से इंकार कर दिया जिसमें उन्होंने आसाराम बापू को अंतरिम जमानत देने से मना कर दिया था। आपको बता दें कि यह सातवीं जमानत याचिका थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। दरअसल आसाराम बापू को एक 16 साल की लड़की के साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोप में अगस्त 2013 में जेल भेजा गया था। जिसके बाद आसाराम बापू ने अपने शरीर में अलग-अलग तरह की बीमारियों का जिक्र करते हुए सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर कर रखी थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया।

और पढ़ें