One Nation One Election: केंद्र सरकार(central government) द्वारा संसद का विशेष सत्र(parliament special session) बुलाए जाने के बाद ही सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस(parliament session) दौरान केंद्र ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ (One Nation One Election) बिल को पेश कर सकता है. इन्हीं अनुमानों के बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन'(one nation one election) को संविधान के खिलाफ बताया.
