शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) पूर्व सांसद और बाहुबली नेता अतीक अहमद (ateek Ahmed) की पत्नी हैं….दबंग छवि वाले अतीक अहमद जेल में बंद हैं….उनके पीछे उनकी राजनीति विरासत को शाइस्ता परवीन ने संभाला है….उन्होंने औवैस की मौजूदरी में AIMIM की सदस्यता ली..और सियासत के मैदान खुद ताल ठोकने उतरी हैं….इसके अलावा शाइस्ता परवीन अतीक अहमद का कारोबार भी देखती है और परिवार को भी संभालती है