Asaduddin Owaisi On CAA: तेलंगाना के हैदराबाद में एआईएमआईएम (aimim) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवेसी (asaduddin owaisi) ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) (CAA) पर जोरदार ढंग से अपने विचार व्यक्त करते हुए इसे संविधान के विरोधाभासी करार दिया। असदुद्दीन ओवैसी (owaisi on caa) ने इस बात पर जोर दिया कि सीएए, धार्मिक विचारों पर आधारित होने के कारण महत्वपूर्ण चिंताएं पैदा करता है। ओवैसी (asaduddin owaisi) ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के साथ-साथ सीएए (caa) की व्यापक समझ का आग्रह किया, इस बात पर प्रकाश डाला कि ये उपाय देश में नागरिकता साबित करने के लिए कड़ी शर्तें लगा सकते हैं। असदुद्दीन ओवैसी (asaduddin owaisi caa bill) ने चेतावनी दी कि इस तरह के कार्यान्वयन से गहरा अन्याय होगा, विशेष रूप से पूरे भारत में मुसलमानों, दलितों और आर्थिक रूप से वंचित लोगों पर असर पड़ेगा, चाहे उनकी जाति या धार्मिक संबद्धता कुछ भी हो।