Asaduddin Owaisi Speech: CRPC, IPC की जगह भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 और भारतीय साक्ष्य विधेयक- 2023 को लोकसभा (Lok Sabha) के पटल पर रखा गया है। अब इसपर असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने जो कुछ सदन में कहा, सुनिए। वहीं लोकसभा (Lok Sabha) से निलंबित हुए सांसद लगातार गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और पीएम मोदी (PM Modi) के संसद में हुई सुरक्षा चूक को लेकर सदन में बयान देने की मांग कर रहे हैं। आज के अहम मुद्दों में टीएमसी सांसद (TMC MP) कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) की राजयसभा के सभापति जगदीप धनकड़ (Jagdeep Dhankhar) की नकल से जुड़ा मामला काफी चर्चा में रहा। जहां एक तरफ जगदीप धनकड़ (Jagdeep Dhankhar) ने कहा कि वह सांसद की इस हरकत से दुखी हैं वहीं विपक्षी सांसदों ने अपनी मांग जारी रखी।