श्रीलंका जैसे ही ये देश भी हो गए थे तबाह, जानिए क्यों हुए ये मुल्क डिफॉल्टर

साल 2020 के जुलाई महीने में अचानक दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना कंगाली की कगार पर पहुंच गया….. विदेशी निवेशक अपने निवेश किए बॉन्ड के 1.3 बिलियन डॉलर पूरे वापस मांगने लगे….. बैंकों और वित्तीय संस्थाओं ने इस कर्ज को वापस करने से साफ हाथ खड़े कर दिए…. अर्जेंटीना ने खुद के इस हालत के लिए अमेरिका को दोषी ठहरा दिया..