Arvind Kejriwal Update: सबसे ज्यादा चर्चा आप सांसद राघव चड्ढा (raghav chadha) को लेकर हो रही है। क्योंकि वो पार्टी के हित में हमेशा आवाज उठाते रहे हैं, लेकिन जब पार्टी को मुसीबतों का सामना करना पड़ा रहा। ऐसे वक्त में उनकी अनुपस्थित को लेकर सवाल उठ रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) और संजय सिंह (sanjay singh) की गिरफ्तारी एक ही मामले में हुई थी। जमानत पर रिहा होने के बाद संजय सिंह आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) का चेहनरा बनते जा रहे हैं। इसके अलावा आप के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक और एनडी गुप्ता विरोध-प्रदर्शन के दौरान सक्रिय रूप से दिख रहे हैं। राघव चड्ढा (raghav chadha) क्यों शांत हैं? मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि, राघव चड्ढा (raghav chadha) की वापसी में इसलिए देरी हो रही है, क्योंकि सर्जरी के होने बाद उन्हें धूप से परहेज के लिए बताया गया है। पार्टी के एक नेता ने कहा कि जैसे ही उन्हें मंजूरी मिल जाएगी। वो आ जएंगे। साथ ही पहली की भांति पार्टी में गतिविधियों में शामिल होंगे।