Arvind Kejriwal Gets Bail: Kejriwal की जमानत पर Saurabh Bhardwaj और AAP नेताओं ने ED CBI को यूं घेरा !

Arvind Kejriwal Bail: AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सीबीआई के बारे में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों का हवाला देते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “कोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि देश की प्रमुख एजेंसी ने बदले की भावना से काम किया है…” राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लोकतंत्र में तानाशाही न चलने की बात कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जब

एक लड़ाकू खड़ा होता है, तो तानाशाह झुक जाते हैं। मोदी का तानाशाही शासन अरविंद केजरीवाल की आत्मा को नहीं तोड़ सका। जेल के ताले टूटे और अरविंद केजरीवाल रिहा होंगे। झूठ का पहाड़ गिर रहा है। ईडी, सीबीआई और भाजपा के झूठे मामले बेनकाब हो गए हैं। सत्यमेव जयते।”

#arvindkejriwalBail #saurabhbharadwaj #sanjaysingh #kejriwalbail #bjp #pmmodi
और पढ़ें