Arvind Kejriwal Jamanat: राउज एवेन्यू कोर्ट (rouse avenue court) से जमानत मिलने के अगले दिन यानी शुक्रवार 21 जून 2024 को अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) को जेल से घर लाने की तैयारी थी…इस बीच हाई कोर्ट (delhi high court) ने जमानत पर रोक लगा दिया है…तो वहीं दूसरी तरफ जल मंत्री आतिशी (atishi) दिल्ली में पानी (delhi water crisis) को लेकर अनशन पर बैठी है… इस सुनीता केजरीवाल (sunita kejriwal) ने मोदी सरकार पर हमला बोला है… | Arvind kejriwal news