Aruna Shanbaug Case: 42 साल कोमा में रहीं, नहीं मिली थी Euthanasia की इजाजत, क्या है उनकी कहानी | Kolkata Rape Case

Aruna Shanbaug Case: सुप्रीम कोर्ट में 20 अगस्त को जब कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (RG Kar medical college) में हुए बलात्कार और हत्या (Kolkata Doctor Death) के मामले की सुनवाई हुई, तो चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने अरुणा शानबाग के मामले का ज़िक्र किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे महिला स्वास्थ्य कर्मियों को प्रणाली में गहरे पैठे पितृसत्तात्मक पूर्वाग्रहों

और हिंसा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अरुणा शानबाग का मामला (Aruna Shanbaug Case) इस बात का उदाहरण है कि कैसे महिला डॉक्टर और नर्सें अपने कार्यस्थलों पर असुरक्षित रहती हैं। क्या है अरुणा शानबाग की कहानी (Aruna Shanbaug Story), जानिए

और पढ़ें