अरुण जेटली ने अरविंद केजरीवाल पर ठोका 10 करोड़ रुपये की मानहानि का दूसरा मुकदमा

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक और मानहानि का केस कर दिया है. अरुण जेटली ने दिल्ली हाईकोर्ट में 10 करोड़ का मानहानि का दावा ठोका है. अरुण जेटली के वकीलों ने सोमवार को हाईकोर्ट में केस फाइल कर दिया है. आपको बता दें कि इससे पहले भी अरुण जेटली ने अरविंद केजरीवाल पर मानहानि का केस कर रखा है, जिसकी सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट

में चल रही है. बता दें कि गुरुवार को केस की सुनवाई के दौरान जेठमलानी ने जेटली को बदमाश कह दिया था। इस शब्द से जेटली गुस्से में आ गए और दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई। जिसके बाद कोर्ट को सुनवाई भी स्थगित करनी पड़ी। सफाई में जेठमलानी ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल के कहने पर इस शब्द का इस्तेमाल किया था। हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि कोर्ट में इस तरह की हरकत नहीं होनी चाहिए। सभी दलीलें कानून के दायरे में रखी जानी चाहिए। इस प्रकार की टिप्पणियों से मानहानि करने वाले व्यक्ति को और अधिक अपमान का सामना करना पड़ता है। कोर्ट ने कहा कि अगर ऐसी टिप्पणियां दुष्कर्म के मामले में होने लगे तो पीड़िता का बार-बार बलात्कार अदालत में ही होगा। कोर्ट ने जेटली के वकील से कहा कि अगर यह टिप्पणी केजरीवाल की ओर से किया गया है तो उन्हें यह कोर्ट में साबित करना होगा, नहीं तो इसे आगे बढ़ाने का कोई फायदा नहीं।

और पढ़ें