(Supreme Court) सुप्रीम कोर्ट द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) को रद्द करने पर अभी तक अपना फैसला सुनाना बाकी है, नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने बुधवार को कानूनी हस्तक्षेप और निर्णयों की परवाह किए बिना इस कदम पर राजनीतिक विरोध जारी रखने की कसम खाई। उन्होंने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि उन्होंने (अमित शाह) ऐसा किया और ऐसा करते समय उन्होंने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर से वादा एक व्यक्ति द्वारा नहीं बल्कि देश द्वारा किया गया था।”