आतंकी हबीबुल के पापा जानते थे कि बेटा बना रहा है नुपूर शर्मा को मारने का प्लान, दोस्त का खुलासा

पिता से झगड़े के बाद हबीबुल घर छोड़कर अब्बुनगर मदरसे में चला गया और बच्चों को तालीम देने लगा। 8 दिनों तक हबीबुल यहीं पर रुका, जिसके बाद यूपी एटीएस ने उसे धर दबोचा…इस दौरान हबीबुल के परेशान पिता ने वकीलों से भी संपर्क किया ताकि उसका आत्म समर्पण करवाकर उसकी सजा कुछ कम कराई जा सके