बारामूला जिले के उड़ी सेक्टर में एक जवान ने सेना के मेजर को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मेजर ने जवान को मोबाइल का इस्तेमाल करने से रोका था, जिसकी वजह से दोनों में बहस हो गई थी। हालांकि, यह घटना क्यों हुई इस पर अभी सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस ऑफिशियल ने बताया कि घटना में
मारे गए मेजर का नाम शिखर थापा था। बताया जा रहा है कि दोनों 8 राष्ट्रीय रायफल्स में तैनात थे। मेजर को तुरंत आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि 2014 में जम्मू-कश्मीर में गांदरबल के आर्मी कैम्प में आर्मी के एक जवान ने अपने चार साथियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी, बाद में खुद को भी गोली मार ली थी। वह जवान 13 राष्ट्रीय रायफल्स का था और उसकी पोस्टिंग मनसाबल कैम्प पर थी।
… और पढ़ें