Army Officer Assaults SpiceJet Staff: श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट (spicejet) की फ्लाइट SG-386 में उस वक्त बड़ा बवाल हो गया जब एक सीनियर आर्मी अफसर ने बोर्डिंग गेट पर चार स्पाइसजेट कर्मचारियों की जमकर पिटाई (spicejet army officer assault) कर दी। ये घटना 26 जुलाई को हुई। अफसर अपने साथ दो कैबिन बैग लेकर आए थे, जिनका वजन कुल 16 किलो था, जबकि नियम के मुताबिक सिर्फ 7 किलो कैबिन बैग की इजाज़त होती है। जब एयरलाइन के स्टाफ ने बड़े ही शालीन तरीके से उन्हें नियम समझाया और एक्स्ट्रा बैग का चार्ज देने को कहा, तो उन्होंने मना कर दिया और बिना प्रोसेस पूरा किए जबरदस्ती एयरोब्रिज में घुसने लगे। ये सीधा-सीधा सिक्योरिटी नियमों का उल्लंघन है।