Army Day 2025: आर्मी डे 2025 पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भारतीय सेना की सीमाओं पर तैयारियों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत-चीन के बीच संवेदनशील लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) और पाकिस्तान के साथ लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। पुणे में आर्मी डे कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पूर्वी लद्दाख की स्थिति को “संवेदनशील लेकिन स्थिर” बताया।
Army chief General Upendra Dwivedi stressed on the Indian Army’s preparedness to address any situation along critical borders, including the sensitive Line of Actual Control (LAC) in eastern Ladakh, the Line of Control (LoC) with Pakistan. Addressing the situation in eastern Ladakh, General Dwivedi described it as “sensitive but stable”. General Upendra Dwivedi was addressing an Army Day event in Pune.