उत्तर प्रदेश(uttar pradesh) के अमेठी(amethi) में एक दोस्ती की नई मिसाल देखने को मिली है. दरअसल यहां एक पक्षी(bird) और इंसान की दोस्ती पर लोगों की खासी नजर है. ये दोस्ती है आरिफ की एक सारस(saras) के साथ. दोस्ती का आलम ये है सारस आरिफ के साथ ही खाना खाता है. उसके साथ ही रहता है और उसके साथ ही बाहर जाने की कोशिश करता है.