Pollution news: शनिवार सुबह 7 बजे तक काम करने वाले 34 स्टेशनों में से 25 ‘गंभीर’ श्रेणी में थे, जिनमें डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज (455) सबसे अधिक प्रभावित था, इसके बाद शादीपुर (451) और आनंद विहार (448) थे। क्रवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 152 पर पहुंच गया जबकि संजय प्लेस का सबसे अधिक 177 और मनोहरपुर का सबसे कम 125 रहा। (Delhi NCR Pollution)