योगी आदित्य नाथ पर भड़के अनुराग कश्यप

बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार अनुराग कश्यप ने गोरखपुर हादसे के बाद डॉ. कफील खान को उनके पद से हटाए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को जमकर लताड़ा है। अनुराग कश्यप ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ की खिंचाई करते हुए कहा है कि एक बहुत पुरानी रणनीति है कि जब आपको ये बर्दाश्त ना हो पाए कि आप बेनकाब हो चुके हो तो सारी गंदगी को

बाहर निकाल कर किसी और पर डाल दो। आपको बता दें कि डॉ कफील अहमद को बाबा राघव दास (BRD) मेडिकल कॉलेज के पीडियाट्रिक्‍स विभाग के नोडल अफसर पद से हटा दिया गया है। गोरखपुर के इस सरकारी अस्‍पताल में पिछले दिनों तीन दिन के भीतर 70 से ज्‍यादा बच्‍चों की मौत हो गई थी। कई अखबारों में छपी खबर के मुताबिक, डॉ कफील ने अपनी तरफ से ऑक्‍सीजन के सिलेंडरों का जुगाड़ कर कई बच्चों की जान बचाई थी। वे अपनी पूरी क्षमता से स्थिति को संभालने में लगे रहे। गोरखपुर हादसे में डॉ. कफील सोशल मीडिया में एक हीरो बनकर उभर रहे थे। अब डॉ. कफील से उनका पद छीनने के बाद सोशल मीडिया में योगी सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

पूरी खबर जान ने के लिए देखिये वीडियो

 

 

और पढ़ें