Anti Paper Leak Law: NEET Controversy के बीच कानून लागू, UPSC, SSC समेत शामिल कौन-कौन सी परीक्षा?

NEET Controversy: देश में पेपर लीक कानून लागू हो गया है। NEET विवाद के बीच केंद्र ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है। लंबे समय से चर्चा चल रही थी कि सरकार इस नए और सख्त कानून को लागू कर देगी। अब उसी कड़ी में शुक्रवार देर रात ने सरकार ने अधिसूचना लागू कर दी है। तकनीकी भाषा में बोलें तो पब्लिक एग्जामिनेशन (प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मीन्स) एक्ट

2024 के प्रावधान अब देश में लागू हो चुके हैं।

#neet2024 #dharmaendrapradhan #neet #netexam #net
और पढ़ें