Anju Return India: पाकिस्तानी युवक (nasrullah) के प्यार में पड़ने के बाद भारत छोड़ पाकिस्तान गई अंजू वापस लौट (anju pakistan news) आई है. अंजू बुधवार को वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लौटी है. दरअसल, नसरुल्लाह और अंजू (anju nasrullah) के बीच अफेयर चल रहा था। पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने नसरुल्लाह (anju nasrullah news) के साथ निकाह भी कर लिया था। अंजू और नसरुल्लाह के निकाह (anju nasrullah marriage) की तस्वीर भी सामने आई थी।
