UP Election में सपा से लेकर बीजेपी तक कई पार्टियों ने कई सामान्य लोगों को चुनाव में उतारा था, उनमें चित्रकूट विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर जीतकर अनिल प्रधान (Anil Pradhan) विधायक बने हैं, और लॉकडाउन में पूरी-सब्जी बांटने वाले गणेश (Ganesh) बीजेपी के टिकट पर धनघटा विधानसभा से चुनाव जीते हैं देखिए दोनों की कहानी.