भारत में क्रिकेट को एक धर्म की तरह माना जाता है और यही मुकाबला जब पाकिस्तान के साथ हो प्रशंसको का मनोबल उफान चरम पर होता है। किंग्सटन ओवल के मैदान में भारत- पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉपी मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को बुरी तरह से हरा दिया। भारत यह फाइनल मुकाबला 180 रनों से हार गया। इसके बाद क्रिकेट प्रशंसकों में आक्रोश फैल गया और कानपुर में भारतीय टीम
के खिलाड़ियों के पोस्टर्स लेकर लोग सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।प्रशंसकों ने भारतीय टीम के खिलाफ नारे लगाए और खिलाड़ियों के पोस्टर्स को आग के हवाले कर दिया।गुस्साए फैंस ने पोस्टर्स के कई जगह टीवी भी तोड़े। प्रशंसकों ने सड़क पर निकलकर टीवी को पटककर तोड़ा। कानपुर में भी सड़क पर टीवी तोड़ने की घटनाएं हुई हैं। कई और इलाकों से भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ फैंस के गुस्सा निकालने की खबरें आ रही हैं। धोनी के घर के बाहर सुरक्षाकर्मी लगाए गए भारतीय टीम की हार के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को भी खतरा पैदा हो जाता है। रांची में एमएस धोनी के आवास के बाहर सुरक्षाकर्मियों को लगा दिया गया है। धोनी के घर पर पहले भी प्रशंसक पथराव की घटना को अंजाम दे चुके हैं। पहले हुई घटना को देखते हुए एहतियातन धोनी के मकान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
… और पढ़ें