Monsoon Session 2023: दिल्ली सेवा विधेयक पर लोकसभा(loksabha live) में पेश किया गया… इसे आधिकारिक रूप से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार(delhi government) (संशोधन) विधेयक 2023 नाम दिया गया है… इस बिल पर लोकसभा(lok sabha news) में चर्चा हुई… इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(amit shah) ने कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का विरोध जवाहर लाल नेहरू(jawaharlal nehru), अंबेडकर(br ambedkar) और सरदार वल्लभभाई पटेल(sardar vallabhbhai patel) ने भी किया था…
