Amit Shah on Human Rights: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिमी देशों द्वारा भारत में मानवाधिकार उल्लंघन की बातों पर ताज्जुब जताया है। अमित शाह ने कहा कि मानवाधिकारों की बात करने वालों को एक बार सेल्युलर जेल भेजना चाहिए जो कि पश्चिमी देशों के मानवाधिकार उल्लंघन का सबसे बड़ा सबूत है। ऐसा कर चुके लोगों को मानवाधिकार पर बोलने का हक नहीं है। बुधवार को कहा कि आजादी की जंग में अहिंसा आंदोलन ने बहुत योगदान दिया, लेकिन देश की स्वतंत्रता के लिए और भी कई वजह थे, जिन्हें याद रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आजादी का नरेटिव सेट किया, पर इसमें अन्य लोगों का भी योगदान है जिसे भुलाया नहीं जा सकता। वे संजीव सान्याल द्वारा लिखित किताब Revolutionaries: The other story of how India won its freedom के विमोचन पर बोल रहे थे।