अमेरिका वेनेजुएला के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के ऊपर अमेरिका के भीतर ड्रग तस्करी कराने का आरोप लगाया है. अमेरिका का कहना है कि वेनेजुएला से कई ड्रग तस्कर गिरोह अमेरिका में ड्रग सप्लाई कर रहे हैं. इसी वजह से अमेरिका ने पिछले हफ्ते 3 एमि फीबियस युद्धपोतों का एक बेड़ा वेनेजुएला तट की तरफ मोड़ दिया था. वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने इसके जवाब में कई युद्धपोतों और सैकड़ों ड्रोन्स को केरिबीन तटवर्तीय इलाके की तरफ मोड़ दिया है. जो सीधा अमेरिका के सामने है. इसके अलावा, डोनाल्ड ट्रंप ने निकोलस मदुरो पर 2.5 करोड़ डॉलर का ईनाम बढ़ाकर 5 करोड़ डॉलर कर दिया है.