Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में पिछले दिनों जेन-जी प्रोटेस्ट की वजह से वहां की केपी ओली सरकार गिर गई…कई मंत्रियों को प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया…संसद को आग लगा दिया… पूर्व पीएम के परिवार को पीटा गया…इस प्रदर्शन के दौरान करीब 50 लोगों की मौत हुई है… केपी शर्मा ओली को अपना घर छोड़ भागना पड़ा है…इस तख्तापलट के बाद से कई तरह की थ्योरी सामने आ रही है… इसमें एक बहुत कॉमन थ्योरी ये है कि…इस तख्तापलट की पटकथा किसी और ने नहीं बल्कि अमेरिका ने लिखी है…’द संडे गार्जियन’ ने दावा किया है कि नेपाल में तख्तापलट करने के लिए अमेरिका ने 900 मिलियन डॉलर का खर्च किया है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में… क्या-क्या खुलासे हुए हैं… नमस्कार मेरा नाम है प्रमोद और आप देख रहे हैं जनसत्ता…