US Elections Exit polls: अमेरिकी चुनाव में मतदान जारी है और अगले कुछ घंटे और भी रोमांचक होने वाले हैं। अब तक आए एग्जिट पोल्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर हो रही है। ये मुकाबला इतना टाइट है कि विजेता का अनुमान लगाना अभी मुश्किल है। इस चुनाव की खासियत ये है कि ये ऐतिहासिक और अप्रत्याशित है। अगर डोनाल्ड ट्रंप ये चुनाव जीतते हैं, तो 131 सालों में पहली बार ऐसा होगा जब कोई पूर्व राष्ट्रपति हारने के बाद वापसी करेगा। वहीं, अगर कमला हैरिस राष्ट्रपति बन जाती हैं, तो यह 236 सालों का इतिहास बदलने जैसा होगा, क्योंकि अब तक अमेरिका को महिला राष्ट्रपति नहीं मिली है।
