US Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (joe biden) का कार्यकाल खत्म होने वाला है और अगले राष्ट्रपति का चुनाव (us election) नवंबर में होने है…। इस बीच बाइडेन (joe biden) ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी कि अब राष्ट्रपति चुनाव (us presidential election) से पीछे हट रहे हैं…। अमेरिकी राष्ट्रपति पद की बहस में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) के खिलाफ बेहद खराब प्रदर्शन करने के चलते रिपब्लिकन पार्टी और उनके प्रत्याशी की दावेदारी ज्यादा मजबूत लग रही थी, जिससे डेमोक्रेट्स को झटका लगा था। ऐसे में पार्टी की हार की संभावनाएं भी ज्यादा हो गईं थी। और अब जब बाइडेन (joe biden) ने अपनी उम्मीदवारी वापस लेली है ऐसे में ये पार्टी के लिए एक झटका माना जा रहा है… क्यों कि बाइडेन ने 2 दिन पहले ही … ऐलान किया था कि वो जल्द ही अपना चुनाव प्रचार चालू कर रहे हैं.. ऐसे में बाइडेन (joe biden) के इस फैसले के क्या मायने हो सकते है… आइए वीडियो में जानते है..