Trump China Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) द्वारा शुरू किया गया टैरिफ वॉर (tariffs war) पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहा है, लेकिन इस टकराव का केंद्र बिंदु अमेरिका और चीन हैं। ट्रंप ने चीन से आयातित सामानों पर 145 फीसदी तक टैरिफ (trump china 145% tariffs) लगाया है, जिसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर 125 फीसदी टैरिफ थोप दिया है। दोनों ही देश पीछे हटने को तैयार नहीं हैं, ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि कौन पहले झुकेगा।