Iran Israel War के बीच US Attack Iran Nuclear Sites हुआ है. US President Donald Trump ने US Attack Iran Nuclear Base की जानकारी दी है. ट्रंप ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि हमने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला किया है, जिसमें Fordow, Natanz और Isfahan शामिल हैं. सभी विमान अब Iran के एयरस्पेस से बाहर हैं. Fordow पर बमों का पूरा पेलोड गिराया गया. हमारे अमेरिकी सैनिकों को इसकी बधाई. दुनिया में दूसरी ऐसी कोई सेना नहीं है, जो ये कर पाती. अब ये वक्त शांति का है. इस विषय पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद. आपको बता दें कि न्यूज़ एजेंसी Reuters ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से कहा कि ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के वक्त इज़रायल और अमेरिका पूरी तरह से एक दूसरे से समनव्य कर रहे थे.