G20 Summit 2023: पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और फिर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने भारत में होने वाले जी-20 सम्मेलन में शामिल ना होने का फैसला किया। मगर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से लेकर ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज (Olaf Scholz) के तरफ से आई प्रतिक्रियाओं से ये दोनों देश खुद को विश्व पलट पर अलग थलग पा रहे हैं। चीनी विदेश मंत्रालय(china foreign ministry) को तो बाकायदा सफाई देनी पड़ी कि भारत को जी 20(g20 delhi ) की मेजबानी के प्रस्ताव का चीन समर्थन करता है।