अमेजन ने वेबसाइट से हटाए भारतीय तिरंगे वाले डोरमैट; सुषमा स्वराज ने दी थी वीजा न देने की धमकी

अमेज़न डॉट कॉम ने अपनी कनाडा की वेबसाइट से भारतीय झंडे वाले डोरमैट हटा लिए हैं। दरअसल भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कंपनी को यह धमकी थी कि अगर वे ऐसे प्रोडक्ट बेचना बंद नहीं करेंगे तो उनकी कंपनी के किसी अधिकारी को वीज़ा नहीं दिया जाएगा। सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर कहा था ‘अमेज़न बिना शर्त माफी मांगे। उन्हें हमारे राष्ट्रध्वज का अपमान करते सारे उत्पाद हटाने

ही होंगे। अगर ऐसा नहीं किया गया तो हम किसी भी अमेजन कर्मचारी को भारतीय वीज़ा नहीं देंगे। हम पहले दिए गए वीज़ा को भी अवैध घोषित कर देंगे।’ दरअसल अमेज़न की कनाडाई वेबसाइट पर बाकी देशों के झंडों के डोरमैट बेटे जा रहे हैं, लेकिन भारतीय कानून के तहत तिरंगे का अपमान करना अपराध है, इसके लिए जेल और जुर्माना दोनों हो सकता है। सुषमा स्वराज के ट्वीट के बाद अमेज़न ने थर्ड पार्टी द्वारा वेबसाइट पर बेचे जा रहे डोरमैट को बुधवार देर शाम हटा लिए। वेबसाइट पर जब हमने सर्च करने पर प्रोडक्ट को सर्च किया तो ये प्रोडक्ट वेबसाइट पर नहीं दिख रहा। हालांकि अमेज़न ने इन प्रोडक्ट को हटा लिए जाने की कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन अमेज़न के ट्विटर अकाउंट ने गुस्साए ट्विटर यूज़र्स को जवाब दिया है कि ये डोरमैट भारत में नहीं बेचे गए। सुषमा स्वराज ने एक अन्य ट्वीट कर कहा कि कनाडा में भारतीय उच्चायोग से इस मामले को अमेज़न के सामने उठाने के िलए कहा गया है। आपको बता दें कि मुंबई के एक ट्विटर यूज़र ने इस बात की जानकारी सुषमा स्वराज को दी थी।

और पढ़ें