Martyrs of India : 50 साल से जल रही अमर जवान ज्योति को इंडिया गेट से हटाकर न्यू वॉर मेमोरियल में रखा जाएगा

Amar Jawan Jyoti Shifting: एक ऐतिहासिक फैसले  द्वारा पिछले 50 सालों से इंडिया गेट पर प्रज्ज्वलित अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti India Gate) को वहां से हटाकर न्यू वॉर मेमोरियल (New War Memorial) लाया जाएगा और यहां की ज्योति से मिला दिया जाएगा। अमर जवान ज्योति पिछले 50 वर्षों से 1971 के युद्ध में शहीद 3843 जवानों की शहादत की जीती जागती निशानी के तौर पर जल रही है।इस विषय

पर कुछ लोगों के मतभेद हैं तो कुछ के लिए ये स्वागत योग्य कदम है जनसत्ता की खास पेशकश

और पढ़ें