Allegations on Ex Pakistan PM Imran Khan: कुर्सी जाने के बाद इमरान खान पर लगा संगीन इल्जाम, बोले- पाकिस्तान से ज्यादा भारत मना रहा है जश्न

जब सितारे गर्दिश में हों तो ऊंट पर बैठे इंसान को भी कुत्ता काट सकता है, फिर भला इमरान खान, जिन्हें सरेआम पाकिस्तान की सत्ता से पैदल किया गया हो, उनकी हालत तो खराब होनी ही थी…खान साहब पर बतौर पीएम तोहफे में मिले एक नेकलेस को 18 करोड़ में बेंच देने का आरोप लगा है…जबकि पाकिस्तानी संविधान के मुताबिक उन्हें इस हार के बदले जो कीमत राजकोष में जमा

करवानी थी वो नहीं के बराबर करवाई गई…एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, तोहफे में मिले हार को तोशखाने में जमा नहीं कराया गया और उसे अपने पूर्व सहायक जुल्फिकार बुखारी को दे दिया गया। बुखारी ने ये हार लाहौर के एक आभूषण कारोबारी को 18 करोड़ रु में बेच दिया।

और पढ़ें