जब सितारे गर्दिश में हों तो ऊंट पर बैठे इंसान को भी कुत्ता काट सकता है, फिर भला इमरान खान, जिन्हें सरेआम पाकिस्तान की सत्ता से पैदल किया गया हो, उनकी हालत तो खराब होनी ही थी…खान साहब पर बतौर पीएम तोहफे में मिले एक नेकलेस को 18 करोड़ में बेंच देने का आरोप लगा है…जबकि पाकिस्तानी संविधान के मुताबिक उन्हें इस हार के बदले जो कीमत राजकोष में जमा
… और पढ़ें