नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद अगा सैयद रुहुल्ला मेहदी (Aga Syed Ruhullah Mehdi) ने मंगलवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज शेखर कुमार यादव (Shekhar Kumar Yadav) को हाल ही में एक वीएचपी कार्यक्रम (VHP) में उनके विवादास्पद बयान को लेकर संसद में इम्पीचमेंट प्रस्ताव लाने की प्रक्रिया शुरू की। इस प्रस्ताव पर एक दर्जन से अधिक सांसदों ने समर्थन किया है, जिनमें एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Assaduddin Owasi), सपा सांसद जिया-उर-रेहमान, मोहिबुल्लाह, सीपीआई(एमएल)(एल) के सुदामा प्रसाद और राजस्थान के भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के राजकुमार रोत शामिल हैं। हालांकि, इस प्रस्ताव को लोकसभा में आगे बढ़ाने के लिए कम से कम 100 सांसदों के हस्ताक्षर जरूरी हैं, जबकि राज्यसभा में इसे लाने के लिए 50 सांसदों का समर्थन जरूरी है।