Lok Sabha Election 2024: जौनपुर सीट (jaunpur seat) का आजादी के बाद से ही अपना एक अगल रसूख रहा है और आजादी से पहले भी जौनपुर (jaunpur) का गोल्डेन इतिहास रहा है। कभी यहां पर लोधियों का शासन था तो कभी यहां आकर अकबर ने सत्ता जमाई थी, लेकिन हाल ही में जौनपुर की चर्चा तब शुरू हुई जब भाजपा (bjp) ने यहां से कृपाशंकर सिंह (kripa shankar singh) को 2024 लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) के लिए प्रत्याशी बनाया है। उसके बाद यहां से धनंजय सिंह (dhananjay singh) ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया, जिसके बाद में उनकी गिरफ्तारी ने खूब सुर्खियां बटोरी। तो आइए बात करते हैं किसके पास है जौनपुर की सियासत (jaunpur seat) की चाबी और धनंजय सिंह (dhananjay singh) की गिरफ्तारी पर करेंगे चर्चा…