Akhilesh Yadav ने Cast Census को लेकर BJP पर साधा निशाना, की ये मांग, Turkey Earthquake में तबाही

पा यानी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बार फिर जातिगत जनगणना (cast census) पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगातार पिछड़ों और दलितों की उपेक्षा कर रही है। भाजपा (BJP) की साजिश है और उस साजिश के तहत पिछड़ों, दलितों के आरक्षित पद खत्म कर रही है। और इसी रणनीति के अंतर्गत निजीकरण यानी की privatization को बढ़ावा दिया जा

रहा है।

और पढ़ें