अखिलेश यादव ने जारी की 235 उम्मीदवारों की सूची; मुलायम सिंह यादव द्वारा जारी की गई सूची से थे नाराज़

समाजवादी पार्टी और यादव परिवार के बीच चल रहा घमासान अब और खुलकर सामने आ रहा है। अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी प्रमुख और पिता मुलायम सिंह यादव द्वारा जारी की गई 325 उम्मीदवारों की सूची से नाराज़ अखिलेश यादव ने एक नई सूची जारी की है। अखिलेश द्वारा जारी की गई इस सूची में 235 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। अखिलेश द्वारा इस

सूची को जारी किए जाने के कुछ घंटे बाद ही उनके चाचा शिवपाल यादव ने भी 78 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी। यानि कि केवल दो दिन में सपा की तरफ से 3 सूचियां जारी कर दी गई हैं। मुलायम सिंह यादव ने जारी की गई सूची में 23 मौजूता विधायकों के टिकट काट दिए थे। जिनमें अखिलेश के कुछ करीबी विधायकों के नाम शामिल थे, वहीं शिवपाल यादव के करीबियों को टिकट मिली हैं। माना जा रहा है कि इसी बात से अखिलेश नाराज़ थे और इसलिए उन्होंने एक नई सूची जारी की। इस सबसे अब यह साफ है कि टिकट बंटवारे को लेकर मुलायम-शिवपाल और अखिलेश यदाव के बीच दरार देखने को मिल रही है।

और पढ़ें