JPNIC Lucknow: लखनऊ (lucknow) की सड़कों में उठे इस उबाल की बात करें तो इसके पीछे का कारण है जेपीएनआईसी (jpnic) यानि जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (jai prakash narayan international convention centre) … आज जयप्रकाश नारायण की जयंती (jai prakash narayan) है और अखिलेश यादव (akhilesh yadav) इस साल भी पूरे दल बल के साथ जेपीएनआईसी (jpnic) में माल्यार्पण के लिए जाना चाहते थे पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया… इसके बाद अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की..