Rahul Gandhi ने NDA सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाया तो एक बार फिर से यूपी की सियासत में भी उबाल आ गया. 2027 चुनाव से पहले राहुल के इस बयान से तमाम तरह की चर्चाएं तेज हो गईं.तमाम विपक्षी पार्टियां भी इस बयान के आधार पर बीजेपी सरकार और चुनाव आयोग को चौड़े होकर घेर रहे हैं. वहीं सपा अध्यक्ष और इंडिया गठबंधन के सबसे खास नेता अखिलेश भी अब इस मुद्दे को अच्छे से भुनाने में लग गए हैं. अखिलेश लोकसभा चुनाव के बाद से ही ईवीएम मशीनों पर भरोसा न होने की बात कह चुके हैं और अब तो वो यूपी उपचुनाव पर भी क्लियर कह रहे हैं कि गड़बड़ी हुई ही थी.