Air India Pilot Death: मुंबई के अंधेरी से सनसनीखेज खबर (Mumbai News) सामने आई है, यहां मरोल में एयर इंडिया की पायलट (Air India Pilot) का शव उनके घर में मिला है। एयर इंडिया की पायलट की मौत (Air India Pilot Death) संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में पायलट (Air India Pilot) के माता-पिता ने बॉयफ्रेंड पर हत्या का आरोप लगाया है।
#airindia #airindiapilot #airindiapilotdeath